हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम शांता कुमार और उनका पूरा परिवार कोरोना पॉजीटिव

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26दिसंबर।

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और उनके परिवार के पांच सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. यहाँ तक कि पूर्व सीएम के सचिव और सुरक्षा अधिकारी को भी कोरोना हुआ है. सभी की रिपोर्ट एक साथ पॉजिटिव आई है।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक फेसबुक पोस्ट में चिंता व्यक्त करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और उनके परिवार के सदस्यों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. एक अधिकारी ने बताया कि शांता कुमार, उनकी पत्नी, परिवार के चार अन्य सदस्य, उनके निजी सचिव, सुरक्षा अधिकारी और चालक कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं।

सीएम ने बताया कि शांता कुमार कांगड़ा जिले के पालमपुर स्थित अपने आवास पर हैं जबकि उनकी पत्नी को टांडा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

Comments are closed.