समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 27दिसंबर।
मध्य प्रदेश के विधानसभा सत्र के विधायक, अधिकारियों से लेकर विधानसभा के कर्मचारी तक कोरोना से संक्रमित हो गये हैं। अब तक करीब 80 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। आज 20 विधायकों में से 5 विधायकों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
20 विधायकों के हुए टेस्ट में पांच विधायकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है. इनमें से एक विधायक का पूरा परिवार कोरोना की चपेट में है. इसके साथ ही विधायकों की बैठक की व्यवस्था करने वाले अधिकारियों को भी कोरोना हुआ है. कई अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गये हैं।
10 और कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाए गये हैं. अब तक 61 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. विधानसभा के कर्मचारी अक्सर ही विधायकों और नेताओं के संपर्क आते हैं. आज सर्वदलीय बैठक भी होनी है. बताया जा रहा है कि विधायकों को विधानसभा में तभी प्रवेश मिलेगा जब वह कोरोना जांच कराकर निगेटिव रिपोर्ट अपने साथ लायेंगे. बिना निगेटिव रिपोर्ट किसी को भी विधानसभा में प्रवेश नहीं मिलेगा।
Comments are closed.