समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,10 मार्च। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि बेंगलुरू मैसूरू एक्सप्रेसवे कर्नाटक के विकास में योगदान देगा।
प्रधानमंत्री मोदी केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के एक ट्वीट थ्रेड का जवाब दे रहे थे, जिसमें केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि बेंगलुरू मैसूरू एक्सप्रेसवे परियोजना का उद्देश्य श्रीरंगपटना, कूर्ग, ऊटी और केरल जैसे क्षेत्रों तक पहुंच को बेहतर करते हुए उनकी पर्यटन क्षमता को बढ़ावा देना है।
केन्द्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि उपरोक्त परियोजना में राष्ट्रीय राजमार्ग-275 का एक हिस्सा शामिल है। इस परियोजना में चार रेल ओवरब्रिज, नौ महत्वपूर्ण पुल, 40 छोटे पुल और 89 अंडरपास एवं ओवरपास का विकास भी शामिल है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“कनेक्टिविटी की एक महत्वपूर्ण परियोजना जो कर्नाटक के विकास में योगदान करेगी।”
An important connectivity project which will contribute to Karnataka’s growth trajectory. https://t.co/9sci1sVSCB
— Narendra Modi (@narendramodi) March 10, 2023
Comments are closed.