समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 27दिसंबर।
बॉलीवुड अभिनेता सलमान जहां आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उनकी छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा की बेटी आयत शर्मा अपना पहला जन्मदिन मना रही हैं। बता दें कि पिछले साल सलमान के ही जन्मदिन पर आयत का जन्म हुआ था. दरअसल पिछले साल जब अर्पिता मां बनने वाली थी उसी दौरान सलमान खान का जन्मदिन आया और साथ ही अर्पिता की डिलीवरी डेट भी आई। ऐसे में सलमान ने अपनी बहन से तोहफे में ये मांग की थी उनका बच्चे का जन्म वो अपने जन्मदिन के साथ ही करें।
अर्पिता और आयुष की बेटी आयत शर्मा पूरे एक साल की हो गई है। अर्पिता ने सलमान के जन्मदिन पर बेटी को जन्म देने का फैसला किया था, तब भी यही सवाल उठे थे कि उन्होंने आखिर ऐसा फैसला क्यों किया, इस सवाल का जवाब खुद आयुष शर्मा ने बेटी के जन्म के बाद दिया था।
आयुष ने बताया था कि, ‘डिलीवरी डेट दिसंबर के अंतिम हफ्ते से लेकर जनवरी के शुरुआती दिनों तक मिली थी. जब हमने ये बात परिवार वालों को बताई तो सलमान भाई ने खुश होकर हमसे जन्मदिन का तोहफा मांगा. इसके बाद ये तय हुआ कि आयत का जन्म भाईजान के जन्मदिन पर होगा.’ इसके लिए अर्पिता ने पहले ही हॉस्पिटल में बुकिंग भी करवा ली थी और 27 दिसंबर 2019 को अर्पिता ने सी-सेक्शन के ज़रिए अपनी बेटी को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने आयत रखा।
Comments are closed.