ऑस्कर-जीतना हमारे वैश्विक उत्थान और मान्यता का एक और प्रमाण है : उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति ने राज्यसभा में 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' और 'नाटू नाटू' की टीमों को बधाई दी
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली ,15 मार्च।उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा में प्रतिष्ठित 95वें अकादमी पुरस्कारों में ऐतिहासिक सफलता मिलने पर ‘आरआरआर’ से “नाटू नाटू” और “द एलिफेंट व्हिस्परर्स” की टीमों को बधाई दी। बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान सदन को संबोधित करते हुए सभापति ने इस बात पर प्रकाश डाला कि इन ऑस्कर पुरस्कारों ने भारत द्वारा निर्मित सिनेमा को नई पहचान दिलाई है।
Hon'ble Vice President and Rajya Sabha Chairman, Shri Jagdeep Dhankhar congratulated India's historic wins at the #Oscars. He underlined that it is another facet of our global rise and recognition. pic.twitter.com/s5JcC1lG6K
— Vice President of India (@VPIndia) March 14, 2023
Comments are closed.