बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा बयान- अब मुझे बिहार का सीएम नहीं रहना, एनडीए जिसे चाहे बना दें सीएम

समग्र समाचार सेवा
पटना, 28दिसंबर।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बड़ा बयान देकर सबको हैरान कर दिया है। जी हां उन्होंने कहा है कि अब मुझे सीएम नहीं रहना, एनडीए चाहे अब जिसे बिहार का मुख्यमंत्री बना दे। जानकारी के मुताबिक 27 दिसंबर यानि कल जदयू के राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बिहार का सीएम बीजेपी का ही हो, मुझे किसी पद का मोह नहीं है। नीतीश कुमार के इस बड़े बयान ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दिया है।

बता दें कि नीतीश कुमार ने कल हुई जदयू की कार्यकारिणी की बैठक में आरसीपी सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय अध्‍यक्ष बनाया दिया। बता दें कि विधानसभा के चुनाव के बाद पहली बार नीतीश कुमार जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर रहे थे यहां उन्होंने कहा कि मुझे पद की कोई चाहत नहीं, मेरी ये भी इच्छा नहीं कि मैं पद पर रहूं।
उन्होंने आगे कहा कि परिणाम आने के बाद मैंने अपनी यह इच्छा गठबंधन के समक्ष जाहिर भी कर दी थी, पर मुझपर दबाव इतना था कि मुझे फिर से काम संभालना पड़ा। हम स्वार्थ के लिए काम नहीं करते, आज तक हमने कभी किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद आरसीपी सिंह को देने के बाद उन्होंने कहा कि हमने पार्टी को छोड़ा नहीं है। रात-दिन पार्टी के काम में लगे रहते हैं। व्यस्तता की वजह से पार्टी के अध्यक्ष पद का काम ठीक से नहीं देख पा रहे थे। उनकी इच्छा है कि पार्टी के संगठन का विस्तार होना चाहिए। इसके लिए लोग दूसरे राज्यों में समय दें, इस दिशा में काफी काम होना चाहिए। मैंने जानबूझकर यह किया है ताकि ज्यादा से ज्यादा समय लोगों को दे सकूं।

Comments are closed.