समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20मार्च। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत और भूटान में जर्मनी के राजदूत डॉ. फिलिप ऐकरमैन द्वारा साझा किये गये उस वीडियो की सराहना की है, जिसमें वे स्वयं और दूतावास के सदस्य ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त “नाटू-नाटू” की सफलता का जश्न मनाते हुये देखे जा सकते हैं। यह वीडियो पुरानी दिल्ली में शूट किया गया था।
फरवरी की शुरूआत में भारत स्थित कोरियाई दूतावास ने भी इस गीत पर एक वीडियो बनाया था।
जर्मनी के राजदूत के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने ट्वीट कियाः
“भारत के रंग और रस! जर्मनी के लोग वाकई नृत्य कर सकते हैं और बढ़िया नृत्य कर सकते हैं!”
The colours and flavours of India! Germans can surely dance and dance well! https://t.co/NpiROYJPUy
— Narendra Modi (@narendramodi) March 20, 2023
Comments are closed.