दिल्ली सरकार मध्याह्न भोजन योजना के तहत छात्रों को मिलेगा 6 महीने तक राशन मिलेगा

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29दिसंबर।
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए दिल्ली सरकार मध्याह्न भोजन योजना के तहत अपने छात्रों को छह महीने तक सूखा राशन देने का फैसला लिया है। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि किसी भी छात्र को भूखा नहीं रहने देंगे।

दिल्ली के मंडावली इलाके के एक सरकारी स्कूल में सूखा राशन बांटने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा कि जब स्कूल बंद थे, तो हमने मध्याह्न भोजन योजना के लिए अभिभावकों को पैसे भेजने का फैसला किया था, लेकिन अब हमने छात्रों को छह महीने तक सूखा राशन देने का निर्णय किया है।

देश में कोविड-19 के मद्देनजर मार्च से स्कूल बंद है. 15 अक्टूबर को कुछ राज्यों में आंशिक रूप से स्कूल खोले गए थे. दिल्ली सरकार ने हालांकि कहा है कि कोरोना वायरस का टीका आने तक राष्ट्रीय राजधानी में स्कूल नहीं खुलेंगे।

Comments are closed.