पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर सी पी ठाकुर के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने उपराष्ट्रपति से की मुलाकात
बिहार में कानून व्यवस्था पर शिष्टमंडल ने की चर्चा
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14जुलाई। भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनकर से पुर्व केन्द्रिय मंत्री पद्मश्री डाँक्टर सी पी ठाकुर के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल मिला जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक ठाकुर, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सौरभ कुमार, ब्रजेश शर्मा मौजूद थे। डाँक्टर ठाकुर ने उप राष्ट्रपति को बिहार आने के लिये आमंत्रित किया साथ ही राज्यसभा के सफल संचालन के लिए उन्हे बधाई दीए। डाँक्टर ठाकुर ने उन्हें बिहार के ताजा राजनीति से अबतक कराते हुए कहा कि बिहार मे कानून-व्यवस्था बदहाल हो गया है। नीतीश कुमार भी बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ही अनुसरण कर रहें है। ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या की जा रही है बिहार में विपक्ष को न सदन ने बोलने दिया जाता है और न सड़क पर आवाज उठाने दिया जाता है । महामहिम उपराष्ट्रपति ने कहा कि बिहार से मेरा पारिवारिक और व्यक्तिगत लगाव रहा है। बिहार की बेहतरी के लिए हरसंभव प्रयास का आश्वासन दिया ।
Comments are closed.