पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन पर बनेगी फिल्म, जानें कब होगी रिलीज

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29जून। बॉलीवुड एक बार फिर से एक धमाकेदार बायोपिक लेकर आ रहा है और इस बार ये बायोपिक किसी और पर नहीं बल्कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर बन रही फिल्म ‘मैं रहूं या ना रहूं देश रहना चाहिए- अटल’का ऐलान हो गया है, जो दिसबंर 2023 में रिलीज होगी. बताया जा रहा है कि प्रोड्यूसर संदीप सिंह एक और जाने-माने नेता की बायोपिक बनाने जा रहे है, जिसके बाद प्रोड्यूसर संदीप सिंह एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए है. बता दें कि इस फिल्म का टीजर मंगलवार 28 जून को रिलीज किया गया है. लेकिन, इस फिल्म का डायरेक्शन और कास्ट और मुख्य रोल कौन अदा करेगा फिलहाल इसको लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है.
अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर बन रही ये बायोपिक अगले साल उनके जन्म दिवस के मौके पर यानी 25 दिसंबर 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने भी ट्विटर पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा – ‘अटल बिहारी वाजपेयी पर फिल्म की घोषणा हो गई है. फिल्म को विनोद भानुशाली और संदीप सिंह प्रोड्यूस कर रहे हैं. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन पर फिल्म बनाने के लिए विनोद भानुशाली और संदीप सिंह ने हाथ मिलाया है, जिसका टाइटल मैं रहूं या ना रहूं ये देश रहना चाहिए- अटल है.’

‘अटल’ के मोशन पोस्टर में अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्पीच सुनाई दे रही है. समें वो कह रहे हैं, ‘सत्ता का खेल तो चलेगा, सरकारें आएंगी जाएंगी, पार्टियां बनेंगी बिगड़ेंगी. मगर ये देश रहना चाहिए, इस देश का लोकतंत्र अमर रहना चाहिए.’ ‘अटल’ को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में रिलीज किया गया है. इस फिल्म की अटल बिहारी वाजपेयी पर लिखी गई किताब ‘द अनटोल्ड वाजपेयी’ पर बेस्ड होगी. फिल्म को विनोद भानुशाली और संदीप सिंह प्रोड्यूस कर रहे हैं, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि फिल्म में अटल जी का रोल कौन निभा रहा है. बता दें कि यह एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है, जिसकी शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू की जाएगी.

Comments are closed.