इजरायल से तकरीबन 18 हजार भारतीय को लेकर जल्द आएगी फ्लाइट- विदेश मंत्रालय

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12अक्टूबर। इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच 6 दिन से जंग जारी है. दोनों तरफ से लगातार रॉकेट दागे जा रहे हैं. हमले में दोनों तरफ से सैंकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. इन सबके बीच भारत ने युद्धग्रस्त इजरायल से अपने नागरिकों की सुरक्षित स्वदेश वापसी के लिए ने ‘ऑपरेशन अजय’ लॉन्च कर दिया है. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को इसे लेकर डिटेल्स शेयर किया है. विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इजरायल से भारतीयों को लेकर पहला चार्टर प्लेन शुक्रवार को भारत पहुंचेगा.

IAF की भी ली जा सकती है मदद
MEA के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘जैसा कि एक दिन पहले विदेश मंत्री ने घोषणा की थी, ‘ऑपरेशन अजय ‘को हमारे उन नागरिकों की इजराइल से वापसी के लिए शुरू किया गया है जो वापस आना चाहते हैं. भारतीय नागरिकों को लेने के लिए पहली चार्टर उड़ान आज रात तेल अवीव (Tel Aviv) पहुंचेगी और कल सुबह भारत लौटने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि विमान में 230 यात्रियों के सवार होने की उम्मीद है. हमारे पास सभी विकल्प हैं, लेकिन वहां से निकालने में भारतीय वायुसेना (IAF) की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता.

इजरायल में कितने भारतीय?
MEA के प्रवक्ता ने बताया कि, लगभग 18,000 भारतीय इज़राइल में हैं. वहां संघर्ष चल रहा है और यह चिंता का विषय है. भारतीयों को हमारे मिशन की तरफ से जारी एडवाइजरी का पालन करने की सलाह दी गई है.’

Comments are closed.