लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र, कदम एवं कृष्ण कला फाउंडेशन की एक संयुक्त बैठक आयोजित

समग्र समाचार सेवा
नोएडा, 23जुलाई। लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र , कदम एवं कृष्ण कला फाउंडेशन की एक संयुक्त बैठक श्रीमती अनु सिन्हा के नोएडा स्थित निवास में हुई , जिसकी अध्यक्षता सामाजिक संगठन क़दम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव रंजन प्रसाद ने किया । इस बैठक में यह तय किया गया कि उपरोक्त तीनों संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में सामाजिक , आर्थिक , सांस्कृतिक और औधौगिक उन्नयन को लेकर समाज के सभी वर्गों को साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा । इस अवसर पर केन्द्र सरकार की योजनाओं में लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड की सहायता से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को आर्थिक रूप से सवल करने में अपनी भूमिका का निर्वाह करेंगे । कदम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि इसके लिए एक वृहत स्तर पर कमेटियों का निर्माण कर सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाकर इस दिशा में कार्य करने हेतु पूर्ण रूपेण कार्य को अंजाम दे सकते हैं । कदम संस्था की दिल्ली प्रदेश सांस्कृतिक सचिव श्रीमती अनु सिन्हा ने इस परियोजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा की और इसके लिए बुनकरों को रोजगार देने एवं प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु क‌ई योजनाओं पर काम आगे बढ़ाने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया ।
इस अवसर पर लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र के राष्ट्रीय महासचिव एवं कदम संगठन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री अभय सिन्हा ने इस परियोजना को मुत्तरुप देने के लिए एक कोमन एजेंडा बनाने हेतु प्रस्ताव दिया साथ ही इसके कार्यान्वयन हेतु एक कमेटी बनाई जाएगी जो इस दिशा में कार्य करेगा। अगले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है उसके लिए निकट भविष्य में सबको सूचित किया जाएगा ।
इस बैठक में महत्वपूर्ण लोगों में श्री राजीव रंजन प्रसाद, श्री अभय सिन्हा, श्रीमती अनु सिन्हा, श्री विजय कुमार सिन्हा, श्री गौतम ऋषि , श्री संजय कुमार एवं श्री राजेश सिन्हा उपस्थित थे। आगामी कार्ययोजना की परिकल्पना को साकार रूप देने हेतु उपरोक्त संस्था कृत्संकल्पित है।

Comments are closed.