राज्य सरकार का बड़ा निर्णय, पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल कर कोविड 19 टीकाकरण कराने का दिया निर्देश
समग्र समाचार सेवा
पटना, 3 मई । मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य सरकार का बड़ा निर्णय आया है। जिसमे पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल कर कोविड 19 टीकाकरण कराने का निर्णय लिया गया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर पत्रकारों के हित मे राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया गया है। राज्य सरकार द्वारा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा एक्रीडिएटेड पत्रकारों के साथ साथ जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी द्वारा सत्यापित नन एक्रीडिएटेड पत्रकार जिसमें प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक और वेब के पत्रकार शामिल हैं। उन्हें प्राथमिकता के आधार पर कोविड 19 का टीकाकरण किया जाएगा। कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के दौर में अपनी भूमिका बेहतर ढंग से निर्वहन कर रहे हैं। ये कोरोना संक्रमण से खतरे के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
Comments are closed.