दक्षिण कश्मीर के मीज पांपोर में गुरूवार से जारी मुठभेड़ में एक आतंकी ढे़र..

समग्र समाचार सेवा
जम्मू, 6नवंबर।
दक्षिण कश्मीर के मीज पांपोर में वीरवार की शाम से जारी मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है उसके दूसरे साथी की तलाश की जा रही है। बता दें कि मुठभेड़ गुरूवार की शाम को उस समय शुरू हुई थी। आतंकियों के छिपे होने की सूचना पाते ही गांव में जवानों ने तलाशी अभियान शुरू किया था। आतंकियों ने जवानों को अपने ठिकाने की तरफ आते देख वहां से भागने का प्रयास करते हुए अंधाधुंध गोलियां चलाई थी। इस फायरिंग में दो नागरिक जख्मी हो गए थे। दोनों घायल नागरिकों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां मुठभेड़ में घायल 20 वर्षीय आबिद मीर पुत्र अब्दुल हमीद मीर निवासी मीज की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है।

जवानें ने आम लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए संयम बरता और इसका फायदा लेकर आतंकी वहां से भाग निकले। जवानों ने तुरंत पूरे इलाके को घेरते हुए आतंकियों का पीछा किया। कुछ ही दूरी पर उन्होंने एक मकान में आतंकियों को घेर लिया। जवानों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण का मौका देते हुए, वहां फंसे कई नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

आज शुक्रवार तड़के सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया। जबकि अन्य आतंकियों को मार गिराने के लिए अभियान जारी है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के भागने के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं। स्थानीय सूत्रों की माने तो घेराबंदी में दो से तीन आतंकी फंसे होने की सूचना है। इनमें एक कुछ दिन पहले ही आतंकी बना है। वहीं मुठभेड़ में घायल दो नागरिकों में से एक नागरिक ने जख्मों का ताव न सहते हुए अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।

Comments are closed.