समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 17 सितंबर। आज डॉ कमल टावरी एवं डॉ अरविंद दरमोडा द्वारा लिखी गई पुस्तक उत्तराखंड हिमालय में आशा की किरण भाग 3, उत्तराखंड विकास निति का विमोचन प्रसिद्ध पर्यावरणविद सुरेश भाई, प्रो मोहन सिंह पंवार, हिमालय बचाओ आंदोलन के समीर रतूडी ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर पत्रकार वार्ता में पर्वतीय विकास शोध केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ अरविन्द दरमोडा ने कहा कि प्रस्तुत पुस्तक में उत्तराखंड के उन सभी लोगो को शामिल किया गया है, जिन्होंने लंबे समय से कार्य करते हुये हिमालय के गांवों में पलायन को रोकने का एक मजबूत विकल्प दिया है।
Comments are closed.