चुनावों से पहले BJP को झटका, टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे लक्ष्मीकांत पारसेकर ने किया पार्टी छोड़ने का ऐलान
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22 जनवरी। अगले महीने के राज्य विधानसभा चुनाव के लिए BJP द्वारा टिकट नहीं देने से नाराज, गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के सीनियर नेता लक्ष्मीकांत पारसेकर ने शनिवार को कहा कि वह सत्तारूढ़ पार्टी से इस्तीफा दे देंगे. बातचीत में उन्होंने कहा कि 65 साल के नेता ने कहा कि वह पार्टी में नहीं रहना चाहते हैं और आज शाम तक अपना इस्तीफा औपचारिक रूप से सौंप देंगे. पारसेकर फिलहाल आगामी गोवा चुनाव के लिए बीजेपी की घोषणा-पत्र समिति के प्रमुख हैं और पार्टी को कोर समिति के भी सदस्य हैं.
बताते चलें कि बीजेपी ने मांद्रेम विधानसभा सीट के लिए मौजूदा विधायक दयानंद सोपते को नामांकित किया है. इस सीट का पारसेकर ने 2002 से 2017 के बीच प्रतिनिधित्व किया था. सोपते ने 2017 के राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर पारसेकर को हराया था लेकिन 2019 में नौ अन्य नेताओं के साथ सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हो गए थे. पारसेकर ने कहा, “फिलहाल, मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है, मैं आगे क्या करुंगा, इसका फैसला बाद में करुंगा.”
उन्होंने कहा कि सोपते मांद्रेम में मूल BJP कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कर रहे हैं जिससे उनके भीतर भारी असंतोष है. पारसेकर 2014 से 2017 के बीच गोवा के मुख्यमंत्री थे. उन्हें तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के बाद राज्य का मुख्यमंत्री चुना गया था. BJP ने 14 फरवरी के गोवा विधानसभा चुनाव के लिए 34 प्रत्याशियों की पहली सूची की घोषणा कर दी है. राज्य में विधानसभा की 40 सीट हैं.
Former Goa chief minister and senior BJP leader Laxmikant Parsekar, who was denied ticket by the party for the upcoming state Assembly elections, said he will resign from the ruling party.
(File pic) pic.twitter.com/04XwVJ2YwO
— ANI (@ANI) January 22, 2022
Comments are closed.