नवजोत सिंह सिद्धू के एक ट्वीट नें फिर मचाया बवाल, बोले- पंजाब के असली मुद्दों पर डटा रहूंगा

समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़, 24अक्टूबर। पंजाब कांग्रेस में विवाद शांत होने का नाम नही ले रहा है। प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं जिससे साफ है कि पंजाब कांग्रेस की कलह बरकरार है। सिद्धू ने एक बार फिर से तीखे तेवर दिखाते हुए कहा है कि वह असली मुद्दों पर डटे रहेंगे और इनसे ध्यान नहीं हटने देंगे। इससे पहले बीते हफ्ते ही सिद्धू ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर मांग की थी कि वह चन्नी सरकार को 13 मुद्दों पर काम करने के निर्देश दें।

सिद्धू ने आज ट्वीट किया कि पंजाब सरकार को अपने वास्तविक मुद्दों पर लौट आना चाहिए, जो पंजाबी और हमारी आने वाली पीढ़ी की चिंता है। हम उस आर्थिक आपातकाल का सामना कैसे करेंगे जो हमें घूर रहा है? मैं असली मुद्दों पर डटा रहूंगा और उनसे ध्यान नहीं हटने दूंगा।

बता दें कि सिद्धू करीब 10 दिन पहले ही केसी वेणुगोपाल और हरीश रावत जैसे वरिष्ठ पार्टी नेताओं से दिल्ली में मिले थे। इस दौरान भी सिद्धू ने एक 18 सूत्रीय एजेंडा को लेकर अपनी चिंताएं जाहिर की थी और कहा था कि इनपर कार्रवाई की जाए। इसमें साल 2015 के गुरुग्रंथ साहिब बेअदबी केस के आरोपियों के खिलाफ एक्शन और ड्रग्स माफियाओं पर कार्रवाई भी शामिल थे।

Comments are closed.