आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सांसद संदीप पाठक को नियुक्त किया राष्ट्रीय महासचिव

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13दिसंबर। गुजरात विधानसभा चुनाव में मिले मतों के दम पर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पाने के योग्य होने के बाद अब आम आदमी पार्टी संदीप पाठक को राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) के रूप में नियुक्त किया है। बता दें कि संदीप पाठक पंजाब और गुजरात के लिए आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रभारी थे।

‘आप’ ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने डॉक्टर संदीप पाठक को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री (राष्ट्रीय महासचिव संगठन) के रूप में नियुक्त किया है। वे पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) के स्थायी आमंत्रित सदस्य भी होंगे।

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनावों में 181 सीटों में से केवल पांच सीटें जीती थीं, लेकिन उसे लगभग 13 प्रतिशत वोट शेयर मिला था। केजरीवाल ने कहा था कि आप ने ज्यादा सीटें नहीं जीती हैं, लेकिन पार्टी को मिले वोटों ने उसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने में मदद की है।

Comments are closed.