समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 3 जनवरी। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल सोमवार को उत्तराखंड का दौरा करेंगे।
आप की ओर से रविवार को जारी बयान के मुताबिक, केजरीवाल का उत्तराखंड का यह छठा चुनावी दौरा होगा। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल यहां पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. वह दोपहर दो बजे परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव इसी साल होने हैं।
Comments are closed.