घटिया दर्जे की राजनीति कर रही हैं आप: मनवीर सिंह चौहान

समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 17 जुलाई। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में सुर्खियों में आने के लिए आम आदमी पार्टी निचले स्तर पर उतर आयी है। उन्होंने कहा कि आप की परम्परा रही है कि झूठ को उस स्तर तक बोलो की झूठ सच लगने लगे। लेकिन विगत सप्ताह पूरे प्रदेश और देश ने देखा कि आप प्रवक्ता ने किस तरह उतराखंड का अपमान किया और राज्य की जनता की तुलना भूखे जानवरों से कर उत्तराखंड व उत्तराखंड के लोगो का अपमान किया है । जिसके लिए बाद में आप प्रवक्ता माफ़ी भी मांगती रही।
श्री चौहान ने कहा कि इसके बाद एक डिबेट में भाजपा मीडिया पैनलिस्ट के बयान को एडिट कर अपने शब्द उनके मुँह में डालने की कोशिश की गई। पार्टी की ओर से इसके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी है और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जान्च शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि जनता आप के आचरण से भली भाँती वाकिफ है और राजनैतिक ज़मीन तलाश रही आप और उसके नेताओं को कोई गंभीरता से नहीं ले रहा है। ऐसे साजिश और हथकंडो से उसका भला नहीं होने वाला है,लेकिन धीरे धीरे उसकी असलियत उजागर हो गई है।आप को अभी उत्तराखंड और उतराखंडियत को समझना होगा।

Comments are closed.