समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15जून। राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह के नॉर्थ एवेन्यू स्थित सरकारी आवास के बाहर लगी नेम प्लेट को खराब करने की कोशिश हुई है। दिल्ली पुलिस ने आज मंगलवार को ये जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस मामलें में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
आप नेता ने हालांकि इसे हमला करार देते हुए भाजपा पर आरोप लगाया है। नेता ने कहा कि मेरे घर पर हमला हुआ है।
कान खोलकर सुन लो भाजपाइयों चाहे जितनी गुंडागर्दी कर लो प्रभु श्री राम के नाम पर बनने वाले मंदिर में चंदा चोरी नही करने दूँगा।
इसके लिए चाहे मेरी हत्त्या हो जाय।
मेरे घर पर हमला हुआ है।
कान खोलकर सुन लो भाजपाइयों चाहे जितनी गुंडागर्दी कर लो प्रभु श्री राम के नाम पर बनने वाले मंदिर में चंदा चोरी नही करने दूँगा।
इसके लिए चाहे मेरी हत्त्या हो जाय।— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 15, 2021
उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से कहा- मैं अपने नॉर्थ एवेन्यू के आवास पर हूं. मेरा आवास राष्ट्रपति भवन से महज 100 मीटर की दूरी पर है. मगर अभी मेरे घर पर हमला हुआ है. मैं बहुत साफतौर पर कहना चाहता हूं भारतीय जनता पार्टी से और उनके गुंडों से कि आप चाहे जितने हमले करवा वो, चाहे मेरी हत्या करवा लो, मगर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के नाम पर बनने वाले मंदिर में अगर चंदा चोरी करोगे तो एक नहीं हजार बार बोलूंगा।
Comments are closed.