आप नेता संजय सिंह की बढ़ीं मुश्किलें, शराब घोटाले में कोर्ट ने 3 दिन और बढ़ाई ईडी की कस्टडी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10अक्टूबर। दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. राउज एवेन्यू कोर्ट ने संजय सिंह की ED रिमांड को तीन दिन और बढ़ा दिया है. संजय सिंह की अगली पेशी अब 13 अक्टूबर को होगी. पेशी के लिए संजय सिंह दोपहर करीब 2 बजे कोर्ट परिसर में पहुंचे. कोर्ट ने संजय सिंह को उनकी लीगल टीम और परिवार से मिलने की भी अनुमति दे दी है.

दरअसल, ED ने एक बार फिर संजय सिंह की पांच दिन की रिमांड की मांग की थी. ED की ओर से वकील ने कहा, ‘संजय सिंह हिरासत में सवालों के सही जवाब नहीं दे रहे हैं, जांच में सहयोग नहीं दे रहे हैं. उनसे फोन डेटा के बारे में पूछा गया तो उसका भी उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया.

ED की ओर कोर्ट में बताया गया कि शराब घोटाला मामले में रिश्वत मांगे जाने के सबूत जांच एजेंसी के पास हैं. ED इन आरोपों की जांच कर रही है. इस बीच संजय सिंह की ओर से रेबेका जॉन ने कहा, हिरासत का कोई अधिकार नहीं है, जो मांगे जाने पर ऐसे ही मिल जाए. इसके लिए जांच एजेंसी के पास पुख्ता वजह होनी चाहिए. पिछले पांच दिनों में उन्होंने ऐसे सवाल पूछे, जिनका जांच से कोई मतलब नहीं था.

कोर्ट के एक सवाल के जवाब में ED की ओर से पेश वकील बताया कि हाल ही में चंडीगढ़ में रेड डाली गई है, जिस बिजनेसमैन की निशानदेही पर छापेमारी की गई है, उसका बयान दर्ज हो गया है. वकील ने बताया कि उस बिजनेसमैन ने कुछ ऐसी अहम जानकारी दी है, जिसका खुलासा इस वक्त नहीं किया जा सकता.

संजय सिंह का बयान
इससे पहले कोर्ट रूम के बाहर संजय सिंह ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मेरे साथ बच्चों का खेल रहे है, मैं उनकी यातना का पैमाना चेक करना चाहता हूं. जितने बेईमान हैं, वो सब मोदी के साथ हैं. जितने ईमानदार हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है.’

उधर संजय सिंह की तरफ से पेश वरिष्ठ वकील मोहित माथुर ने कहा, ‘इस मामले में जांच जारी है और कभी खत्म नहीं होगी. दिनेश अरोड़ा, जो एक मुख्य गवाह है, को पहले दोनों एजेंसियों (ED-CBI) ने आरोपी बनाया था और बाद में वह मामले में सरकारी गवाह बन गया. दिनेश अरोड़ की विश्वसनीयता ही संदेह के घेरे में है. जमानत मिलते ही उसका बयान बदल गया.’

Comments are closed.