समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,25 जनवरी। आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्ला खान से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। उनके बेटे की बिना लाइसेंस और RC के चलाई जा रही मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जब्त कर लिया। बाइक में अनाधिकृत मॉडिफिकेशन पाए जाने के बाद उसका चालान काटा गया, लेकिन इस कार्रवाई के दौरान अमानतुल्ला खान के बेटे ने पुलिस से अभद्र व्यवहार किया और अपने पिता के रसूख का हवाला देते हुए चालान रोकने की मांग की।
Comments are closed.