आप विधायक अमानतुल्लाह खान की बढ़ी मुश्किलें, उपराज्यपाल ने दी सीबीआई जांच की अनुमति

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18जुलाई। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अमानतुल्लाह खान के खिलाफ सीबीआई जांच की अनुमति दे दी है. इसके साथ ही वक्फ बोर्ड के तत्कालीन मुख्य कार्यकारी अधिकारी महबूब आलम के खिलाफ भी पद का दुरुपयोग करने और सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मुकदमा चलाने की मंजूरी दी गई है.

आप विधायक पर वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष रहते हुए गलत तरीके से नियुक्तियां देने का आरोप है. सीबीआई ने इस मामले में शुरुआती जांच के बाद आगे की कार्यवाही के लिए उपराज्यपाल से अनुमति मांगी थी. दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान के खिलाफ 2016 में दर्ज ‘अवैध’ नियुक्तियों के मामले में सीबीआई ने केस दर्ज किया था.

दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग के सबडिविजनल मजिस्ट्रेट ने नवंबर 2016 में दिल्ली वक्फ बोर्ड में विभिन्न मौजूद और गैर-मौजूद पदों पर खान द्वारा ‘मनमानी और अवैध‘ नियुक्तियों का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. उस वक्त सीबीआई ने एक मामला दर्ज किया था और जांच की थी.

जांच में सीबीआई को केस चलाने के लिए पर्याप्त सबूत मिले थे. इस पर एजेंसी ने उपराज्यपाल से केस चलाने के लिए इसी साल मई में मंजूरी मांगी थी.

Comments are closed.