आप सांसद संजय सिंह राज्यसभा से सस्पेंड, नारेबाजी और अभद्र व्यवहार के कारण हुई कार्रवाई

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27जुलाई। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया है. राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन ने आप सांसद संजय सिंह को इस हफ्ते के बाकी बचे सत्र से निलंबित किया है. संजय सिंह पर यह एक्शन नारेबाजी करने और पेपर फाड़कर स्पीकर की चेयर की तरफ फेंकने को लेकर की गई है. एक दिन पहले ही राज्यसभा से तृणमूल कांग्रेस के सात और द्रविड़ मुनेत्र कषगम के छह सदस्यों समेत कुल 19 विपक्षी सदस्यों को शुक्रवार तक के लिए निलंबित किए जाने का विपक्षी नेताओं ने कड़ा विरोध करते हुए सरकार द्वारा इसे जनता के मुद्दे उठाने से रोकने का कदम बताया. हालांकि, सत्ता पक्ष ने कहा कि यह निर्णय ‘भारी मन’ से लिया गया है.

उपसभापति हरिवंश ने आसन के समक्ष आकर विभिन्न मुद्दों पर नारेबाजी और हंगामा कर रहे 19 विपक्षी सदस्यों को संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी मुरलीधरन के प्रस्ताव पर वर्तमान सप्ताह के शेष दिनों के लिए निलंबित करने की अनुमति मांगी. सदन ने इस प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित कर दिया.

Comments are closed.