राजस्थान चुनाव के लिए आप ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जाने किसे किसे मिला टिकट

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28अक्टूबर। आम आदमी पार्टी ने आज, 28 अक्टूबर को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. पार्टी ने अपनी दूसरी सूची में 21 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. पार्टी ने मनीष शर्मा को बीकानेर पश्चिम, डॉ. संजू बाला को रतनगढ़, झाबर सिंह खीचड़ को सीकर, रामेश्वर प्रसाद सैनी को शाहपुरा, हेमन्त कुमार कुमावत को चौमू, जबकि अर्चित गुप्ता को सिविल लाइंस से उम्मीदवार बनाया है.

 

पहली सूची में 23 उम्मीदवारों को मिला टिकट
इससे पहले गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. पहली लिस्ट में AAP ने डॉ. हरीश रहेजा को गंगानगर सीट से उम्मीदवार बनाया है. धन्ना राम मेघवाल को राय सिंह नगर, महंत रुपनाथ को भादरा और राजेंद्र मवाड़ को पिलानी सीट से टिकट दिया. इनके साथ ही विजेंद्र डोटासरा को नवलगढ़, ऋतु सवारिया को बगरु और अनीता चौधरी को मुंडावर सीट से उम्मीदवार बनाया. इसके अलावा राजेश वर्मा को खंडेला, महेंदर मांडिया को नीम का थाना, अशोक शर्मा को श्रीमाधोपुर और पीएस तोमर को अंबेर विधानसभा सीट पर उम्मीदवार बनाया है.

Comments are closed.