आषाढ़ी एकादशी पर प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दीं शुभकामनाएं

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6 जुलाई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आषाढ़ी एकादशी के पावन पर्व पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने भगवान विट्ठल से सभी के कल्याण और समाज में समृद्धि की कामना की।

भगवान विट्ठल से मंगलकामना
प्रधानमंत्री ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि आषाढ़ी एकादशी का यह पर्व हर किसी के जीवन में खुशहाली और पुण्य लेकर आए। उन्होंने भगवान विट्ठल से प्रार्थना की कि उनका आशीर्वाद हमेशा सभी पर बना रहे और वे हमें गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा करने की शक्ति देते रहें।

विठोबा के भजन से गूंजेगा माहौल
आषाढ़ी एकादशी महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्सों में विठोबा यानी भगवान विट्ठल की भक्ति में समर्पित होती है। वारी यात्रा और पंढरपुर के विट्ठल मंदिर में भक्तों का उत्साह देखते ही बनता है। प्रधानमंत्री ने इसी भावना को साझा करते हुए सभी से भक्ति भाव से समाज सेवा का संकल्प लेने का आह्वान किया।

एक्स पर साझा किया संदेश
प्रधानमंत्री ने पोस्ट में लिखा, “देशवासियों को आषाढ़ी एकादशी की असीम शुभकामनाएं। यह पावन अवसर हर किसी के लिए फलदायी सिद्ध हो, यही कामना है। भगवान विट्ठल एक खुशहाल और समृद्ध समाज की ओर हमारा मार्गदर्शन करते रहें और हम गरीबों और वंचितों की सेवा करते रहें।”

Comments are closed.