अभय सिन्हा ने अपनी धर्मपत्नी के साथ हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला को शॉल और पुष्पगुच्छ भेंट कर किया सम्मानित

समग्र समाचार सेवा
शिमला ,7 अगस्त। मंगलवार 6 अगस्त को संध्या, लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मृति समिति के अध्यक्ष अभय सिन्हा ने अपनी धर्मपत्नी सरोज सिन्हा के साथ शिमला राजभवन में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला को शॉल और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर, अभय सिन्हा ने राज्यपाल से लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केंद्र के माध्यम से दिल्ली में जेपी का अंतरराष्ट्रीय स्मारक एवं शोध संस्थान स्थापित करने की पहल करने का अनुरोध किया।

राज्यपाल ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। अभय सिन्हा ने अपनी संस्था की ओर से राज्यपाल के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में पूर्व नेवी अधिकारी सत्यवीर जी भी उपस्थित रहे।

Comments are closed.