नितिन गडकरी के मुताबिक इन राज्यों भाजपा को मिल रही जीत? जानें लोकसभा चुनाव को लेकर और क्या कही यह बात..
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14नवंबर। मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है. मिजोरम में चुनाव खत्म हो चुका है, जबकि छत्तीसगढ़ में एक फेज के वोट डाले जा चुके हैं. मध्यप्रदेश में 17, राजस्थान में 25 और तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट डाले जाने बाकी हैं. इसके साथ-साथ छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा. चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. इन सबके बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नागपुर में दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) निश्चित रूप से 5 में से तीन राज्यों में जीत दर्ज करेगी.
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए नितिन गडकरी ने कहा, ‘हम निश्चित रूप से 5 में से 3 राज्यों में जीत हासिल करने जा रहे हैं. मिजोरम में हमारी संख्या बढ़ेगी और तेलंगाना में हमें जीत मिलेगी. मुझे विश्वास है कि हम 2024 में लोकसभा चुनाव भी जीतने जा रहे हैं…शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में 20 वर्षों में किए गए अच्छे काम और पिछले 10 वर्षों में PM मोदी के नेतृत्व में किए गए काम के कारण, हम निश्चित रूप से मध्यप्रदेश में जीतेंगे…’
क्या बोले PM मोदी
उधर, मध्यप्रदेश के बैतूल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि जैसे-जैसे 17 नवंबर की तारीख नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे कांग्रेस के नेताओं के दांवों की पोल खुलती जा रही है. आज हमें पूरे मध्य प्रदेश से रिपोर्ट मिल रही है कि कांग्रेस ने हार मानकर खुद को भाग्य भरोसे छोड़ दिया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने मान लिया है कि मोदी की गारंटी के सामने कांग्रेस के झूठे वादे एक पल भी नहीं टिक सकते है. उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब है- गारंटी पूरा होने की गारंटी.
एमपी 150 सीटों पर जीत रही कांग्रेस : राहुल गांधी
वहीं, मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों का प्रचार करने विदिशा पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का तूफान आने वाला है, जनता कांग्रेस पार्टी को 150 सीट जिताने का काम करेगी. इसका सबसे बड़ा कारण है कि 2018 में आपने कांग्रेस पार्टी की सरकार चुनी थी और फिर BJP के नेताओं नरेंद्र मोदी, अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान ने करोड़ों रुपये देकर विधायकों को खरीद कर आपके साथ धोखा किया.
उन्होंने मध्य प्रदेश के अरबपतियों को नहीं, बल्कि किसानों को, युवाओं को, महिलाओं को और मजदूरों को धोखा दिया. मप्र में कांग्रेस की जब सरकार आई थी तो हमने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया था. मालूम हो कि राज्य में विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं और पूर्ण बहुमत के लिए 116 सीटों की जरूरत है. पिछले चुनाव में कांग्रेस को 114 और भाजपा को 109 स्थानों पर जीत हासिल हुई थी. दल बदल के कारण कांग्रेस की सरकार गिर गई थी.
#WATCH | Nagpur: On the upcoming Assembly elections in 5 states, Union Minister Nitin Gadkari says, "We are definitely going to win 3 out of 5 states. Our numbers will increase in Mizoram and in Telangana we will get victory. I believe that we are also going to win the Lok Sabha… pic.twitter.com/FNudiQnCSb
— ANI (@ANI) November 14, 2023
Comments are closed.