Acer लाया मिलिट्री स्टैंडर्ड वाला लैपटॉप, जानें कीमत और खूबियां

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7नवबर।

Acer ने भारतीय बाजार में एक नया लैपटॉप लॉन्च किया है. Acer Enduro N3 नाम से आए इस लैपटॉप में 14-इंच डिस्प्ले और 10th जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर जैसी खूबियां हैं. कंपनी का दावा है कि इस लैपटॉप को मिलिट्री स्टैंडर्ड के साथ डिजाइन किया गया है, जिससे यह लैपटॉप उन जगहों पर भी यूज किया जा सकता है, जहां नॉर्मल लैपटॉप बेहतर तरीके से काम नहीं करते हैं।

Acer Enduro N3 लैपटॉप की इंडियन मार्केट में कीमत 76,500 रुपये है. इसे Acer.com से खरीदा जा सकता है. एसर का यह लैपटॉप ब्लैक कलर में बाजार में उतारा गया है।

Acer Enduro N3 लैपटॉप विंडोज 10 प्रोफेशनल्स पर काम करता है. इसमें 14-इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है. सेफ्टी के लिए डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है. इसमें 10th जेनरेशन Intel Core प्रोसेसर के साथ DDR4 RAM है, जिसे 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. लैपटॉप में 512GB इंटरनल स्टोरेज है।

एसर का दावा है कि उसके इस नए लैपटॉप की बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 13 घंटे तक चलेगी. सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है. यह लैपटॉप वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट है. इसका वजन मात्र 2 किलोग्राम है. Acer Enduro N3 लैपटॉप मिलिट्री स्टैंडर्ड ड्यूरेबिलिटी के लिए सर्टिफाइड है।

Comments are closed.