पीड़ित मरीजों की जीवन रक्षक ऑक्सीजन की आपूर्ति में बाधक बन रहे सभी के खिलाफ हो कार्यवाही- विनोद बंसल

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24अप्रैल। देश में कोरोना की रफ्तार बढ़ने के साथ-साथ विपक्षी दलों की राजनीति भी जमकर हो रही है। इसके साथ ही देश में आपदा के कुछ लोग अवसर बना कर अपनी सम्पत्ति बनाने के जुगाड़ में लगे है। कहीं ऑक्सीजन की कालाबाजारी हो रही है तो कहीं रेमडेसिवीर की जमाखोरी हो रही है जिससे जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके खिलाफ आवाज उठाते हुए विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कालाबाजारी पर रोकने लगाने की मांग की है। बंसल जी ने ट्वीट कर कहा कि पीड़ित मरीजों की जीवन रक्षक ऑक्सीजन की आपूर्ति में बाधक बन रहे सभी रास्ता रोकुओं, जमाखोरों, काला बाजारियों तथा इस सम्बंध में TRP की होड़ में डरा-डरा कर दुष्प्रचार में जुटे लोगों के विरुद्ध समुचित कार्यवाही अपेक्षित है।

 

इसके साथ ही श्री बंसल ने निम्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला जो इस प्रकार है-
ऑक्सीजन व दवाओं को दबाकर रखने वाले जमाखोरों के विरुद्ध अबिलम्ब कठोरतम कार्यवाही होनी चाहिए।
कॉंग्रेसियों की पुरानी आदत है कि पहले झुग्गियों में आग लगवाओ और फिर मुआवजा बांटकर सहानुभूति बटोरो। इसी काम में वे इस महामारी में भी जुटे हैं। अपने कुछ चहेतों को भी बाँट रहे हैं जामाखोरी की गई दवाइयाँ। सरकार को जांच करानी चाहिए कि आखिर ये दवाइयाँ गईं कहाँ?

खबर मिली है कि केंद्र को बदनाम करने के लिए कुछ कॉंग्रेसियों ने कोरोना की चर्चित जीवन रक्षक दवाइयां जमा कर रखी हैं। जिससे जनता में घबराहट पैदा की जा सके। आपातकाल में भी राजनीति!!

यदि हाहाकार फैलाने के स्थान पर, वितरण व्यवस्था को ठीक कर राज्य सरकारों ने लोगों को मास्क, दूरी व स्वच्छता के प्रति समय से जागरूक कर एक विश्वास जाग्रत किया होता तो आज यह स्थिति निर्मित ना होती… जन-जीवन के साथ राजनीति उचित नहीं।!!

जमाखोरों को पहचानो। अनावश्यक रूप से डराने वालों से बचो। किसी भी दावा व ऑक्सीजन को बिना अच्छे डॉ की सलाह के, ना तो जमा करें और ना ही मरीज को दें। यह घातक हो सकता है।

बात चाहे अस्पताल की हो या बिस्तरों की, ऑक्सीजन की हो या दवाइयों की, आईसीयू की हो या एंबूलेंस की, देश में उतनी कमी नहीं जितनी डरा कर दिखाई जा रही है। हाँ! समुचित वितरण, जन-विश्वास व जागरूकता की आवश्यकता है।

कोरोना से बचाव हेतु पूरा मास्क, उचित दो गज दूरी व पूर्ण स्वच्छता का पालन अनिवार्य रूप से करें। शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु हल्दी तुलसी सौंठ अदरख दालचीनी गिलोय व अजवाइन इत्यादि का उचित सेवन करते रहें।

समाचार माध्यमों, जन-प्रतिनिधियों, समाजसेवी संगठनों तथा सरकारी मशीनरी को इस आपातकाल में एक होकर राष्ट्र हित में काम करना होगा। जीत निश्चित है! #FightAgainstCorona #भारत_जीतेगा
AIIMS के डॉ गुलेरिया की बात बड़ी महत्व की है कि रेमडेसिविर कोरोना की रामबाण दवा नहीं है। यदि ठीक से इस्तेमाल किया जाए तो देश में ना तो ऑक्सीजन की कमी है और ना ही किसी दवा की।

पलायन कर रहे प्रवासी मजदूरों व कामगारों से @LtGovDelhi का दिल्ली छोड़कर न जाने का आह्वान तथा सभी पंजीकृत मजदूरों के खाते में 5 हजार रुपये दिए जाने की घोषणा संकट काल में अत्यंत सराहनीय है।

Comments are closed.