आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5अक्टूबर। दिल्ली में सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प हुई. आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने आबकारी नीति मामले में राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ बृहस्पतिवार को मध्य दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया.पार्टी के कई कार्यकर्ता दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित आप कार्यालय में एकत्र हुए और उन्होंने केंद्र के खिलाफ नारे लगाते हुए सिंह की रिहाई की मांग की. पार्टी ने आरोप लगाया है कि प्रवर्तन निदेशालय ने संजय सिंह को इसलिए गिरफ्तार किया है क्योंकि उन्होंने संसद में अडानी समूह से संबंधित मुद्दे उठाए थे. संजय सिंह को दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के मामले में कथित तौर पर भ्रष्टाचार को लेकर बुधवार को गिरफ्तार किया गया था.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के नेताओं, सांसदों और विधायकों ने राजधानी की ‘भ्रष्ट’ आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार से लोगों की ‘मुक्ति’ के लिए बृहस्पतिवार को महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर प्रार्थना सभा की. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि ‘भ्रष्ट’ अरविंद केजरीवाल सरकार से लोगों की मुक्ति के लिए संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल दिल्ली में कथित शराब घोटाले के ‘सरगना’ हैं. सचदेवा ने कहा, ‘‘गांधी जी कहते थे कि शराब शरीर और आत्मा का नाश करती है, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने आत्मा के नाश के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के चरित्र का भी नाश किया है. जनता अब जान गयी है कि अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले के असली सूत्रधार हैं.

दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा ‘आप’ के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की बुधवार को गिरफ्तारी के बाद से भाजपा केजरीवाल सरकार पर हमलावर है.

 

Comments are closed.