अभिनेता रजनीकांत नहीं करेंगे राजनीति में एंट्री लेकिन करते रहेंगे लोगों के लिए काम

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्‍ली, 29दिसंबर।
अभिनेता रजनीकांत ने अपने स्‍वास्‍थ्‍य खराब होने के कारण आज राजनीति का दामन छोड़ने का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि राजनीति के बगैर वो तमिलनाडु की जनता के लिए काम पहले की तरह करते रहेंगे।
वर्ष 2021 में पार्टी लॉन्‍च की करने की बात कहने वाले अभिनेता रजनीकांत ने मंगलवार को राजनीति के क्षेत्र में प्रवेश से इनकार कर दिया। उन्‍होंने लोगों से राजनीति में प्रवेश को लेकर किए गए अपने पुराने वादे को तोड़ने की माफी मांगी और कहा, ‘मेरा मौजूदा स्‍वास्‍थ्‍य ईश्‍वर की ओर से दी जा रही चेतावनी है।’ उन्‍होंने अपने प्रशंसकों से माफी मांगते हुए कहा कि वह अब अपनी पार्टी लॉन्च करने का फैसला वापस ले रहे हैं।
बता दें कि पिछले 10 दिनों से वे हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। 22 दिसंबर को उनका कोविड-19 टेस्ट भी किया गया था जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। जानकारी के मुताबिक वे ब्लड प्रेशर की परेशानी के कारण वे 25 दिसंबर को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती थे।

Comments are closed.