केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से उनके आवास पर मिले अभिनेता संजय दत्त, राजनीति में शामिल होने की चर्चा तेज

समग्र समाचार सेवा 

मुंबई, 7जून। नागपुर में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से उनके निवास पर मुलाकात की। अभिनेता संजय दत्त ने नितिन गडकरी के पैर छूकर आशिर्वाद भी लिया है। संजय दत्त की इस मुलाकात के बाद राजनीतिक अटकलें भी तेज हो गई हैं। हालांकि अभी तक इस गुप्त बैठक में दोनों के बीच क्या बात हुई यह जानकारी सामने नहीं आ सकी है।

लेकिन अभिनेता से नेता बनने का सिलसिला काफी पुराना हो चला है। ऐसे में अगर कोई अभिनेता नेता के साथ नजर आ जाए तो सियासी अटकलों का बढ़ना स्वाभाविक है।

जानकारी के मुताबिक संजय दत्त कल नागपुर में थे। इस दौरान वह वर्धा रोड स्थित केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे थे। इस मुलाकात के दौरान संजय दत्त नितिन गडकरी के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद भी लिया। खबर है कि नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद संजय दत्त महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत के घर भी गए। यहां वह उनके बेटे और बहू से भी मुलाकात की।

बता दें कि नितिन राउत के बेटे की फरवरी में शादी हुई थी, लेकिन उस समय कोरोना का संक्रमण चरम पर था जिसकी वजह से रिसेप्शन कैंसिल कर दिया गया था। उनके इस फैसले की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी तारीफ की थी। वहीं बताया जा रहा है कि संजय दत्त नागपुर में निजी दौरे पर गए थे जो शनिवार देर रात मुंबई लौट आए। इस बारे में कांग्रेस प्रवक्ता संजय दुबे ने जानकारी दी है।

Comments are closed.