आदमपुर उपचुनाव 2022: कुलदीप बिश्नोई ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को दी चुनौती, कहा- जनता खुद दे देगी जवाब

आदमपुर उपचुनाव पर नहीं लड़ना चाहते कुलदीप बिश्नोई! बताया किसे मिलना चाहिए टिकट; हुड्डा को दी चुनौती

समग्र समाचार सेवा
आदमपुर, 18अगस्त। कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे के बाद अभी आदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराने की घोषणा नहीं हुई है लेकिन बीजेपी और कांग्रेस के नेता लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं. आदमपुर में उपचुनाव कब होगा और बीजेपी-कांग्रेस किसको उम्मीदवार घोषित करेगी अभी यह साफ नहीं है लेकिन कुलदीप बिश्नोई और भूपेंद्र हुड्डा लगातार विधानसभा क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं. हिसार में एक धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचे कुलदीप बिश्नोई ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आदमपुर की जनता उनके बेटे भव्य बिश्नोई को उम्मीदवार के रुप में देखना चाहती है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बारे में बीजेपी हाईकमान का फैसला अंतिम होगा.

कुलदीप बिश्नोई बेशक कह रहे हों कि बीजेपी आलाकमान उम्मीदवार को लेकर अंतिम फैसला करेगा लेकिन उन्होंने सार्वजनिक तौर पर अपनी मंशा जाहिर कर दी कि वह खुद चुनाव नहीं लड़ना चाहते. वह अपनी जगह बेटे को चुनाव लड़ाना चाहते हैं. बताया जाता है कि कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन वे उपचुनाव की घोषणा होते ही घर आ जाएंगे.

कुलदीप बिश्नोई ने अपने धुर विरोध पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को एक बार फिर चुनौती दी. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा को खुद मैदान में आना चाहिए. आदमपुर की जनता हुड्डा के किये कामों का जवाब खुद दे देगी. बता दें कि भूपेंद्र हुड्डा और उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा अभी हाल में ही हिसार का दौरा किए थे. हुड्डा ने कहा था कि यह सीट कांग्रेस की थी और कांग्रेस की ही रहेगी यानी आदमपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जीत दर्ज करेगा. कांग्रेस पूर्व मंत्री संपत सिंह को आदमपुर से चुनाव लड़ा सकती है.

आदमपुर से पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई की बीजेपी में एंट्री के बाद हरियाणा बीजेपी के नेता खासे खुश से नजर आने लगे है.हिसार जिले की ही अगर बात कर ली जाएं, तो आज हिसार के बिश्नोई मंदिर में गुरु जंभेश्वर जयंती और जन्माष्ठमीं के मौके पर कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में बिजली मंत्री रणजीत सिंह और डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा भी आएं थे, दोनों का कहना था कि कुलदीप के बीजेपी में आने से पार्टी को मजबूती मिली है.

Comments are closed.