17 दिन में दुनिया के दूसरे अमीर कारोबारी बने अडाणी, अब केवल एलन मस्क ही उनसे आगे,

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17सितंबर। भारतीय अरबपति गौतम अडाणी 154.7 अरब डॉलर यानी करीब 12.34 लाख करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं. फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट के मुताबिक फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट को पछाड़कर गौतम अडाणी ने ये मुकाम हासिल किया है. यह पहली बार है, जब कोई एशियाई फोर्ब्स बिलेनियर्स इंडेक्स के टॉप-2 में शामिल हुआ है.

गौतम अडाणी अब रैंकिंग में केवल एलन मस्क से पीछे हैं. टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क 21.83 लाख करोड़ यानि 273.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. बर्नार्ड अरनॉल्ट 12.27 लाख करोड़ यानी 153.8 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ तीसरे और जेफ बेजोस 11.95 लाख करोड़ यानी 149.7 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.

एशिया के सबसे रईस व्यक्ति अडाणी के अलावा रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी फोर्ब्स की टॉप-10 लिस्ट में शामिल होने वाले दूसरे भारतीय हैं. 7.35 लाख करोड़ यानी 92.1 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ मुकेश अंबानी दुनिया के 8वें सबसे अमीर आदमी हैं.

17 दिन पहले अडाणी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर कारोबारी बने थे. अडाणी ने अकेले 2022 में अपनी नेटवर्थ में 78.2 बिलियन डॉलर जोड़े हैं. ये किसी भी कारोबारी से 5 गुना ज्यादा है. उन्होंने पहली बार फरवरी में रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी को सबसे अमीर एशियाई के रूप में पीछे छोड़ा था।

Comments are closed.