फ्रांसीसी राष्‍ट्रपति के खिलाफ भोपाल में प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुल्‍डोजर

समग्र समाचार सेवा
भोपाल,5नवंबर।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के इकबाल मैदान में फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ बीजेपी की शिवराजसिंह चौहान सरकार ने शिकंजा कस दिया है. आरिफ मसूद के खिलाफ जहां मामला दर्ज किया गया है, वहीं स्‍थानीय प्रशासन ने गुरुवार को सुबह मसूद के कॉलेज के करीब अतिक्रमण कर बनाए अवैध निर्माण को ढहा दिया है।

पिछले दिनों राजधानी के इकबाल मैदान में कांग्रेस विधायक की अगुवाई में फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रां के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था. इस मामले में स्थानीय पुलिस ने विधायक आरिफ मसूद समेत सात के खिलाफ बुधवार रात को धार्मिक भावना भड़काने का प्रकरण दर्ज किया है. वहीं, अब प्रशासन ने बड़े तालाब के करीब खानूगांव क्षेत्र में अतिक्रमण कर बनाई गई इमारत के हिस्से को ढहा दिया गया है. यह विधायक मसूद के महाविद्यालय के परिसर में है।

कांग्रेस व‍िधायक आर‍िफ मसूद ने फ्रांस के राष्‍ट्रपति के ख‍िलाफ व‍िरोध प्रदर्शन क‍िया था।

भोपाल के प्रदर्शन पर तंज कसते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, समझ में नहीं आ रहा है कि विधायक मसूद ने भोपाल में प्रदर्शन क्यों किया. फ्रांस की घटना थी, ज्यादा गुस्सा था तो फ्रांस चले जाते. फ्रांस में क्या अल्पसंख्यक लोग नहीं है, यहां पांच वक्त की नमाज पढ़ी जा रही है. मध्य प्रदेश में तो कहीं कोई दिक्कत नहीं थी. जबरदस्ती साम्प्रदायिकता फैलाने की क्यों कोशिश कर रही है कांग्रेस, कमलनाथ क्यों शांत हैं. अगर प्रदर्शन जायज था तो बताएं, गलत था तो बताएं.

Comments are closed.