दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन शुरू, जानें कैसे लें दाखिला

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18अक्टूबर। दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज में तीसरी कटऑफ लिस्ट के आधार पर एडमिशन की प्रक्रिया आज यानी 18 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. बता दें कि एडमिशन के लिए कटऑफ में शामिल उम्मीदावर आज सुबह 10 बजे से आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि एडमिशन के लिए उम्मीदवार 21 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।
गौरतलब है कि इस वर्ष दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी. एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को दिल्ली विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर विजिट करना होगा. यहां जाकर अभ्यर्थी कटऑफ लिस्ट देख सकते हैं। बता दें कि डीयू की पहली और दूसरी कटऑफ में लगभग 50 हजार से अधिक छात्रों ने अलग अलग कोर्सों में एडमिशन लिया है।

कैसे करें आवेदन?
– अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर du.ac.in
– अपने अंक के अनुसार दिए गए विकल्पों में से कॉलेज का चयन करें.
– होमपेज पर आपको संबद्ध कॉलेज की लिंक मिलेगी इसपर क्लिक करें.
– अगले चरण में आपसे आपकी जानकारी मांगी जाएगी. उन जानकारियों को ठीक से भरकर डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
– इसके बाद विश्वविद्यालय आप द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों को वेरिफाई कर आपके प्रवेश को मंजूरी देगा.
– दिल्ली विश्वविद्यालय यूजी प्रवेश के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाने के बाद उम्मीदवारों को प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा.
– फीस का भुगतान करने के बाद सबमिट कर दें.
– अंत में एप्लीकेशन का प्रिंट अपने पास सुरक्षित रखें

महत्वपूर्ण दस्तावेज
– अगर आप आरक्षण का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास एससी, एसटी, EWS, सीडब्लू, केएम सर्टिफिकेट होना चाहिए.
– यदि कोटा के तहत एडमिशन करा रहे हैं तो आपके पास उससे संबंधित सेल्फ अटेस्टेड सर्टिफिकेट का फोटो कॉपी होना चाहिए.
– आपके हस्ताक्षर की डिजिटल कॉपी.
– पासपोर्ट साइज फोटो की स्कैन कॉपी.

Comments are closed.