समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24अप्रैल। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की टिप्पणियों पर बीजेपी के हमले का नेतृत्व करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल माता-पिता से उनके बच्चों को मिलने वाली विरासत पर टैक्स लगाने की योजना बना रहा है. कांग्रेस ने पित्रोदा की टिप्पणियों से खुद को अलग कर लिया है और कहा है कि वे पार्टी की स्थिति को प्रतिबिंबित नहीं करते हैं.
पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मुख्यालय अंबिकापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस के खतरनाक इरादे एक के बाद एक खुलकर सामने आ रहे हैं. शाही परिवार के शहजादे के सलाहकार ने कहा था कि देश के मध्यम वर्ग के लोग जो मेहनत करके कमाते हैं उन पर ज्यादा कर लगना चाहिए. इन्होंने सार्वजनिक तौर पर ऐसा कहा था.’
उन्होंने कहा, ‘अब ये लोग उससे भी एक कदम आगे चले गए हैं. कांग्रेस का कहना है कि अब वह इनहेरिटेंस टैक्स (विरासत कर) लगाएगी. माता-पिता से मिलने वाली विरासत पर भी कर लगाएगी. आप जो अपनी मेहनत से संपत्ति बनाते हैं, वह आपके बच्चों को नहीं मिलेगी. कांग्रेस सरकार का पंजा उसे भी आपसे छीन लेगा.’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मंत्र है- ‘कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी.’ मोदी ने कहा, ‘जब तक आप जीवित रहेंगे, कांग्रेस ज्यादा कर से मारेगी और जब आप जीवित नहीं रहेंगे तो आप पर विरासत कर का बोझ लाद देगी.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भारत के मूलभूत संस्कार पर कड़ा प्रहार करने जा रही है.
उन्होंने कहा कि कल उन्होंने यह बयान इसलिए दिया है क्योंकि उनकी यह सोच बहुत पुरानी है. पीएम मोदी ‘विरासत कर’ कानून पर अमेरिका के शिकागो में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बयान का जिक्र कर रहे थे.
पित्रोदा ने अमेरिका के ‘विरासत कर’ वाली व्यवस्था का उल्लेख करते हुए कहा, ‘अमेरिका में विरासत कर लगता है. अगर किसी के पास 10 करोड़ डॉलर की संपत्ति है और जब उसकी मृत्यु हो जाती है तो इसमें से केवल 45 फीसदी उसके बच्चों को मिल सकती है. शेष सरकार के पास आ जाती है.’
Comments are closed.