अफगान रक्षा मंत्रालय ने पाक के भारतीय मिसाइल हमले के दावे को किया खारिज

जीजी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली,13 मई ।
अफगानिस्तान और भारत ने पाकिस्तान द्वारा लगाए गए उन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है जिनमें कहा गया था कि भारत ने अफगान क्षेत्र पर मिसाइल हमले किए हैं। अफगान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह ख्वारिज़मी ने कहा कि इन दावों में कोई सच्चाई नहीं है और यह पाकिस्तान की एक सुनियोजित दुष्प्रचार मुहिम का हिस्सा हैं।

ख्वारिज़मी ने हुर्रियत रेडियो से बातचीत में कहा, “ऐसे किसी भी हमले की कोई पुष्टि नहीं हुई है और यह आरोप पूरी तरह निराधार हैं।” इससे पहले पाकिस्तानी सैन्य सूत्रों ने दावा किया था कि भारत द्वारा किए गए मिसाइल हमले पाकिस्तान के साथ-साथ अफगान क्षेत्र तक भी पहुंचे।

पिछले वर्ष भी ख्वारिज़मी ने पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद पर अफगान रुख को स्पष्ट करते हुए कहा था कि तालिबान सरकार खैबर पख्तूनख्वा को पाकिस्तान का हिस्सा नहीं मानती। उन्होंने तथाकथित डूरंड रेखा के पार अफगान हमलों की बात भी कही थी।

भारत के विदेश मंत्रालय ने भी पाकिस्तान के इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अफगानिस्तान भली-भांति जानता है कि उसके मित्र कौन हैं और शत्रु कौन। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने मीडिया को बताया, “यह आरोप हास्यास्पद और पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। अफगान जनता जानती है कि किस देश ने हालिया वर्षों में बार-बार अफगान नागरिकों और उनकी संरचनाओं को निशाना बनाया है।”

मिस्री ने यह भी कहा कि यह दुष्प्रचार पाकिस्तान द्वारा भारत और अफगानिस्तान के रिश्तों में दरार डालने की एक कोशिश है। उन्होंने पाकिस्तान की ओर से भारतीय वायुसेना के ठिकानों को नुकसान पहुंचाने के दावों को भी झूठा और मनगढ़ंत बताया।

“भारत इन दावों को पूरी तरह खारिज करता है,” मिस्री ने कहा, “जनता और मीडिया से आग्रह है कि वे इस तरह के झूठे प्रचार से भ्रमित न हों।”

यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब भारत-पाक संबंध पहले से ही तनावपूर्ण हैं और सीमाओं पर हालात संवेदनशील बने हुए हैं।

Comments are closed.