समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30 नवंबर। अफगानिस्तान से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। समांगन प्रांत के ऐबक शहर में बुधवार की दोपहर जाहदिया मदरसे में बम विस्फोट हुआ है। धमाके में कम से कम पंद्रह लोगों की मौत हो गई जबकि 27 घायल हो गए है। अफगानिस्तान के एक प्रमुख मीडिया समूह ने प्रांतीय अस्पताल के डॉक्टर के हवाले से रिपोर्ट दी। सोशल मीडिया पर धमाके के बाद के वीडियो वायरल हो रहे हैं।
धमाका दोपहर की नमाज के बाद हुआ है। तालिबान के अधिकारी का कहना है कि उत्तरी अफगानिस्तान के मदरसे में हुए बम धमाके में कम से कम दस छात्रों की मौत हो गई। हमले की अब तक किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है। विस्फोट के बारे में सुरक्षा अधिकारियों की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
Comments are closed.