समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24 अगस्त। अफगानिस्तान में जारी संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की। दोनों ने करीब 45 मिनट तक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा की गई। दोनों नेताओं ने इस संकट से निपटने के लिए मिलकर काम करने की इच्छा जताई।
पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम पर अपने मित्र राष्ट्रपति पुतिन के साथ विस्तृत और उपयोगी विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने कहा, ‘हमने द्विपक्षीय एजेंडे पर भी चर्चा की, जिसमें कोरोना के खिलाफ भारत-रूस सहयोग भी शामिल है। हम महत्वपूर्ण मुद्दों पर करीबी परामर्श जारी रखने पर सहमत हुए हैं।”
भारत ने अफगानिस्तान में फंसे भारतीय और अफगान नागरिकों को बचाने के लिए ऑपरेशन देवी शक्ति शुरू की है। इस ऑपरेशन के तहत 16 अगस्त से अब तक करीब 800 लोगों को सुरक्षित भारत पहुंचाया जा चुका है. मंगलवार यानि 24 अगस्त को भी काबुल से 78 नागरिक भारत पहुंच चुके हैं.
एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अफगानिस्तान के मुद्दे पर जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से भी बात की थी। ये सभी देश इस समय अफगानिस्तान में जारी संकट पर पैनी नजर रखे हुए हैं।
इसके साथ ही काबुल एयरपोर्ट से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर भी सभी देशों के बीच सहयोग जारी है।
Comments are closed.