समग्र समाचार सेवा
प्रयागराज,25 फरवरी। इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मणिपुर केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. आद्या प्रसाद पाण्डेय ने अपनी पत्नी भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व विधान परिषद सदस्य डॉ. वीणा पाण्डेय के साथ महाकुंभ में संगम स्नान किया। स्नान के पश्चात उन्होंने कहा कि संगम का जल न केवल स्नान बल्कि आचमन के लिए भी अत्यंत शुद्ध और पवित्र है।

Comments are closed.