समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12दिसंबर। राजस्थान को नया मुख्यमंत्री मिल गया है. भारतीय जनता पार्टी ने भजनलाल शर्मा को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया है. केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में जयपुर में हुए विधायक दल की बैठक में इसका फैसला लिया गया. इसके अलावा राज्य में दो डिप्टी CM भी बनाए गए हैं. राजकुमारी दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा. पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में शर्मा ने कहा कि राज्य का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा.
उन्होंने कहा, ‘मैं इतना विश्वास दिलाना चाहता हूं कि राजस्थान की यह जो टीम है… राजस्थान के जो हमारे सभी विधायक हैं… निश्चित रूप हमसे, भारतीय जनता पार्टी (BJP) से जो राजस्थान की अपेक्षा है, हम यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम राजस्थान का पूरी तरह से सर्वांगीण विकास निश्चित रूप से पूरा करेंगे. यह मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं.’
राज्यपाल से मिले भजनलाल शर्मा
राजस्थान के भावी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की. शर्मा के साथ पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, पार्टी के चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी तथा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी थीं. नामित उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा व दीया कुमारी भी राज्यपाल से मिले. भाजपा की ओर से सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा.
Comments are closed.