सीएम केजरीवाल के बाद आम आदमी पार्टी के एक और मंत्री के घर पर पहुंची ईडी टीम

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2नवंबर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज यानी 2 नंवबर को शराब घोटाले मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई ऑफिस बुलाया है. लेकिन इससे पहले ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली सरकार के एक और मंत्री राजकुमार आनंद के घर पर छापेमारी की है. जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम राजकुमार आनंद के बिजनेस से जुड़े मामले में 9 जगहों पर छापेमारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, राजकुमार आनंद पर हवाला लेनदेन में शामिल होने का शक है. इस छापेमारी को सीमा शुल्क मामले से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

 

Comments are closed.