समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26अगस्त। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में बड़ी खलबली मच गई है. जम्मू कश्मीर कांग्रेस के कई नेताओं ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि गुलाम नबी आजाद के समर्थन में ये लोग इस्तीफा दे रहे हैं. वहीं, गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर जोरदार कटाक्ष किया है. भाजपा ने कहा कि देश जोड़ने का काम वो लोग ( भाजपा सरकार ) कर रहे हैं और गांधी परिवार के वफादारों को कांग्रेस को जोड़ने पर फिलहाल ज्यादा ध्यान देना चाहिए.
दरअसल , कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पांच पेज के पत्र में गुलाम नबी आजाद ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर कटाक्ष करते हुए यह लिखा है कि भारत जोड़ो यात्रा से पहले पूरे भारत में कांग्रेस जोड़ो यात्रा की जरूरत है. गुलाम नबी आजाद के पत्र के इसी पेज को भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा, देश हम जोड़ रहे हैं, आप कांग्रेस जोड़ो ‘दरबारियों’. जाहिर है कि भाजपा ने अपने इस ट्वीट के जरिए कांग्रेस आलाकमान और खास तौर से गांधी परिवार का साथ देने वाले कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधने की कोशिश की है.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और जम्मू कश्मीर के प्रभारी तरुण चुग ने पार्टी के इस आधिकारिक ट्वीट को पहले रिट्वीट किया और उसके बाद अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस को राजनीतिक रूप से समाप्त करने की ओर इशारा करते हुए कहा, कांग्रेस मुक्त भारत. भाजपा के रुख से यह साफ नजर आ रहा है कि गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे और उनके पत्र ने पार्टी को कांग्रेस और खासतौर से गांधी परिवार पर हमला करने का बड़ा मुद्दा थमा दिया है जिसे पार्टी गंवाना नहीं चाहेगी.
देश हम जोड़ रहे हैं, आप #CongressJodo 'दरबारियों'। pic.twitter.com/Pg8eeplXU9
— BJP (@BJP4India) August 26, 2022
जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जीएम सरूरी ने आजाद को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि, वह बीजेपी में शामिल नहीं होंगे बल्कि वह जल्द ही अपनी एक नई राजनीतिक पार्टी बनाएंगे। उनके कई समर्थकों ने इस्तीफा दिया है आजाद एक बड़े नेता रहे हैं उन्होंने कांग्रेस में अपने 50 साल दिए।
[pdfjs-viewer url=”https://hindi.globalgovernancenews.com/wp-content/uploads/2022/08/1.pdf” attachment_id=”78695″ viewer_width=100% viewer_height=800px fullscreen=true download=true print=true]
Comments are closed.