समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6जुलाई। मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के बाद आरसीपी सिंह ने भी इस्तीफ़ा दे दिया है. उन्होंने मोदी सरकार के मंत्रिमंडल को छोड़ दिया है. मुख्तार अब्बास नकवी और आरसीपी सिंह को लेकर ये चर्चा पहले ही थी. बुधवार को कैबिनेट की बैठक में पीएम मोदी ने अपने दोनों केंद्रीय मंत्रियों-मुख्तार अब्बास नकवी और आरसीपी सिंह की जमकर तारीफ की थी और कहा कि आप दोनों ने देश के विकास में अपना विशेष योगदान दिया है. दरअसल, आज बुधवार को मुख्तार अब्बास नकवी और आरसीपी सिंह का राज्यसभा सांसद के तौर पर अंतिम दिन है.
चल रही थी कयासबाजी: मोदी सरकार के दोनों कैबिनेट मंत्रियों को लेकर पिछले कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही थी. कभी आरसीपी सिंह के भाजपा में शामिल होने की अफवाह सामने आई तो कभी मुख्तार अब्बास नकवी को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा जोर पकड़ने लगी. अब नकवी और आरसीपी सिंह ने इस्तीफ़ा दे दिया है.
केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का संसदीय कार्यकाल कल यानी 7 जुलाई को समाप्त हो रहा है. इसका मतलब यह है कि कल के बाद वह राज्यसभा के सदस्य नहीं रहेंगे और उन्हें मंत्रालय की जिम्मेदारी भी छोड़नी पड़ सकती है. आज सुबह से ही चर्चा जोरों पर थी कि राष्ट्रपति भवन से आरसीपी सिंह और नकवी को पदमुक्त करने की सूचना आ सकती है.
बता दें कि भाजपा ने नकवी और आरसीपी सिंह को दोबारा राज्यसभा का टिकट नहीं दिया. हालांकि प्रावधान यह भी है कि बिना सांसद रहे भी दोनों नेता छह महीने तक मंत्री रह सकते हैं. अटकलों में जहां नकवी का नाम उपराष्ट्रपति से लेकर कई अन्य राज्यों के गवर्नर या एलजी के तौर पर चल रहा है, वहीं आरसीपी सिंह के बीजेपी में आने की चर्चा है.
Comments are closed.