समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़, 7नवंबर। केंद्र सरकार के फैसले के बाद राज्य सरकारे भी अपने अपने राज्य में जनता को पेट्रोल के रेट में कटौती कर राहत दी है। अह इसी क्रम में पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि हमने आज आधी रात से प्रभावी होने के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश 10 रुपये प्रति लीटर और 5 रुपये प्रति लीटर की कमी करने का फैसला किया है।
नई दरें आज आधी रात से लागू होंगी। पंजाब सरकार के इस कदम को आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी घटाए जाने के बाद जहां बीजेपी सरकारों ने वैट घटा दिया था तो कांग्रेस शासित राज्यों ने इससे इनकार कर दिया है।
दिवाली से पहले केंद्र ने कम किए थे दाम
बता दें कि, केंद्र सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क दरों में रिकॉर्ड कटौती के बाद तेल कंपनियों द्वारा इसका फायदा ग्राहकों को देने के चलते बृहस्पतिवार को देश भर में पेट्रोल की कीमतों में 5.7 रुपये से 6.35 रुपये तक और डीजल की कीमतों में 11.16 रुपये से 12.88 रुपये तक की कटौती हुई। केंद्र सरकार ने आम लोगों को महंगाई से कुछ राहत देने के लिये दिवाली से एक रात पहले पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये और 10 रुपये की कटौती की थी।
Comments are closed.