पेट्रोल-डीजल के बाद अब शराब पर भी गिरी महंगाई की गाज, इस राज्य में 20 फीसदी बढ़े शराब के दाम

समग्र समाचार सेवा

पुडुचेरी, 15जुलाई। पेट्रोल-डीजल के बाद अब शराब भी महंगाई की चपेट में आ चुका है। जी हां केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में शराब की कीनतों में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। पुडुचेरी सरकार ने अपने यहां सभी तरह की शराब के दामों में इजाफा कर दिया है। शराब के दामों में यह इजाफा 20 फीसदी का है। प्रदेश के आबकारी विभाग ने इसकी घोषणा बुधवार को की है जिसके अनुसार प्रदेश में शराब के बढ़े हुए दाम 15 जुलाई से लागू हो जाएंगे।
हालांकि शराब के इन बढ़ दामों के बाद भी पुडुचेरी में आसपास के राज्‍यों तमिलनाडु और कर्नाटक समेत अन्‍य राज्‍यों से दाम काफी कम हैं. पुडुचेरी प्रशासन ने इस साल अप्रैल में शराब पर 7.5 फीसदी विशेष कोविड चार्जेज को निरस्त कर दिया है, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में दरों में कमी की अनुमति मिली।

7 अप्रैल से विशेष उत्पाद शुल्क की वैधता समाप्त करने के आबकारी विभाग के प्रस्ताव को उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने मंजूरी दी थी. जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में शराब सस्ती हो गई थी.
शराब पर पिछले साल मई में अतिरिक्त शुल्क लगाया गया था ताकि पड़ोसी राज्यों के अनुरूप कीमत तय की जा सके।
ऐसा इसलिए भी था ताकि कोविड महामारी के दौरान विशेष रूप से तमिलनाडु से पुडुचेरी में लोगों की आवाजाही को रोका जा सके.उपराज्‍यपाल ने स्‍पेशल ड्यूटी को रद्द करते हुए सभी पब, खुदरा शराब विक्रेताओं और रेस्तरां को सुरक्षा नियमों का पालन करने का आदेश दिया था. उपराज्यपाल कार्यालय ने कहा था कि चुनाव आयोग से मंजूरी मिलने के बाद स्‍पेशल ड्यूटी को हटा लिया गया था।

 

Comments are closed.