राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12जनवरी। देश में कोरोना के नए मामलें तेजी से बढ़ रहे है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार बड़ी संख्या में बड़े बड़े नेता, मंत्री और सेलीब्रेटी और सरकारी कर्मचारी भी इसकी चपेट में आ चुके है। इन सबके बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। केंद्रीय मंत्री ने खुद ट्वीट कर पॉजिटिव होने की जानकारी दी। गडकरी ने ट्वीट किया, हल्के लक्षणों के साथ आज मेरी कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और मैं होम क्वारंटाइन में हूं। जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं कि खुद को आइसोलेट कर जांच कराएं।
गौरतलब है कि इसके पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

Comments are closed.